विनोद दीक्षित ने मानवाधिकार परिषद की सदस्यता लेकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ कैंप लगाकर लोगों को दिलाई सदस्यता

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राधेश्याम कॉलोनी, नई मस्जिद के पास भारतीय मानवाधिकार आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सदस्यता अभियान कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार से जुड़े सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए समाज में सत्य, न्याय और मानवाधिकार संरक्षण के संकल्प को दोहराया। कैंप में सबसे पहले काव्या शर्मा ने सदस्यता फार्म भरकर अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके उत्साह की सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विनोद दीक्षित, संगठन से जुड़े बुद्धेश, राष्ट्रीय सचिव विष्णु अग्रवाल, वन्टी सिद्दीकी, मण्डल प्रभारी गिरधारीलाल शमी, जिला अध्यक्ष दशरन्य, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सिम्मी, मण्डल अध्यक्ष चाँदनी बेगम, सचिव प्रताप सिंह, मदनलाल चौहान, इमामुद्दीन, अव्वासी, जूली शर्मा, राखी चौहान, काबिया शमी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए मानवाधिकारों को जन-जन तक पहुँचाने और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की बात कही। मुख्य अतिथि विनोद दीक्षित ने मानवाधिकार परिषद सदस्यता लेते हुए कहा आने वाले समय में परिषद समाज के लिए अनेक प्रकार के काम करने के साथ आपसी भाईचारा पर बढ़ने पर काम किये जायेंगे ।

इस दौरान अतीक अहमद, अस्कर अली, अर्जुन सिंह, अरमान कुरैशी, सोनू साह, जीतू एवं अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा केवल दस्तावेज़ों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज के हर वर्ग को न्याय और सम्मान मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है। पदाधिकारियों ने एकजुट होकर सत्य और मानव सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी रुचि दिखाते हुए सदस्यता अभियान में भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में टीम के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम उत्साह, ऊर्जा और सामाजिक जागरूकता के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ।
फोटो परिचय: विनोद दीक्षित को मानवाधिकार परिषद की सदस्यता दिलाते हुए राष्ट्रीय सचिव ठन से जुड़े बुद्धेश, राष्ट्रीय सचिव विष्णु अग्रवाल, वन्टी सिद्दीकी, व अन्य ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा