उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। कर्वी ब्लॉक की ग्राम पंचायत भारतपुर में हैंडपंप मरम्मतीकरण के नाम पर हर महीने हजारों रुपये के कथित फर्जी भुगतान किए जाने का मामला सामने आया है। पंचायत के अंदर लंबे समय से चल रहे इस खेल को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कई हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हुए हैं, लेकिन रजिस्टर में नियमित मरम्मत कार्य दिखा कर मोटी रकम निकाली जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पति द्वारा सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है। शिकायतों में कहा गया है कि पंचायत क्षेत्र में वास्तविक रूप से हैंडपंप की मरम्मत न होने के बावजूद भुगतान संबंधी प्रविष्टियाँ लगातार दर्ज की जा रही हैं।
सूत्र बताते हैं कि यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी पहुँच चुका है और जल्द ही इसकी औपचारिक जांच की मांग उठ सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच हुई तो कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।
खरीद और मरम्मत के नाम पर पंचायत द्वारा किए गए भुगतान संदेह के घेरे में हैं। उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार—पहला भुगतान: 48,500 रुपये,दूसरा भुगतान: 27,647 रुपये,25 जनवरी 2025 को तीसरा भुगतान: 15,930 रुपये
इससे पहले 4 दिसंबर 2024 को:एक भुगतान: 35,670 रुपये और उसी दिन दूसरा भुगतान: 25,480 रुपये। इन सभी भुगतानों को हैंडपंप मरम्मतीकरण और संबंधित कार्यों के नाम पर दिखाया गया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हुए हैं और कोई कार्य नहीं हुआ।
गाँव वालों ने प्रशासन से जल्द जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर मामले की परतें खुलीं तो पंचायत में व्याप्त वित्तीय अनियमितताओं का बड़ा जाल सामने आ सकता है। फिलहाल लोग इस पूरे प्रकरण को लेकर हैरान और नाराज़ हैं।
रिपोर्ट,ठाकुर पंकज सिंह राणा
जनपद, चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.