*वीआईपी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों ने हर्सोल्लास के साथ मनाया होली मिलन*

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। महानगर का चर्चित वीआईपी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रताप इंक्लेव स्थित एक स्कूल के प्रांगण में बड़े हर्सोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुई और उनमें विजयी होने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। ग्रुप एडमिन अभिनय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर व श्री गणेश की स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। होली मिलन कार्यक्रम मे आये मेहमानों को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए नन्हे मुन्ने बच्चों ने मधुर संगीतों की धुन पर सुन्दर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई और विजयी हुए प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. नमिता सिंह ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस समय पूरे विश्व में नाँवल कोरोना वायरस का खौफ चल रहा है लोग घबरा रहे है। उन्होंने कहा घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। बस अपनी दिनचर्या मे कुछ वदलाव कर इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बचाव के तरीके बताते हुए कहा की खांसते, छींकते समय अपने मुँह को रुमाल य टिशू से ढ़के कर रखे, हाथो को हर 20 मिनट वाद साबुन से धोयें अपनी आँख, नाक और मुँह को वार वार न छुएं। अगर किसी को खांसी, बुखार हो और सांस लेने मे तकलीफ है तो उस व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बना कर रखे और तत्काल डाक्टर को दिखायें। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही एक साथ विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट ब्यंजनो का स्वाद चखा। इस मौके पर व्हाट्सएप वीआई पी ग्रुप की अध्यक्षा दीपा सक्सेना, संजय अग्रवाल, अमित त्यागी,शहनवाज खान, अनुज देव गुप्ता, मुकेश गुप्ता रोमी,रोहित यादव, डॉ. अमित सिंह डॉ. निर्मल सैनी, डॉ. गौरव कौशल, किशोर गुप्ता, सचिन बाथम, अनिल मिश्रा, रजी अंसारी, नरेन्द्र सक्सेना, अजय कुमार गुप्ता पोत,अंकित, अनूप कुमार, हेमा अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, नीतू गुप्ता, सुप्रीत माटा, रेनू मिश्रा, तराना जमाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर