राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद 16 विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छीपाबडौद में एक दिवसीय अवकाश में विकास के तहत श्रेष्ठ प्रार्थना पत्र एवं श्रेष्ठ विज्ञापन लिखो प्रतियोगिता सम्पन्न प्रचार प्रमुख मेघराज नागर ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्या भारती की योजना सर्वहित कारिणी होती है ये भैया बहिन का ही नही सभी का विकास की योजना बनाती है जिसके अंतर्गत आज विद्यालय में प्रतियोगिता सम्पन्न की गई उस प्रतियोगिता में श्रेष्ठम विज्ञापन में शिवराज गोचर श्रेष्ठम प्रार्थना पत्र में रामदयाल गुर्जर ने लिखा जिसको विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने प्रतीक चिह्न भेट कर सम्मानित किया सभी शेष आचार्य दिदी को सांत्वना पुरुष्कार से सम्मानित प्रतियोगिता में रामदयाल गुर्जर विजय चौरसिया, शिवराज गोचर, विवेक मालव,दीपा भारती, निधी रानू प्रहलाद, तेजमल भील, राधा रानी अंतिमा मीणा शोभा भट्ट, सन्ध्या नामदेव, अनिता योगिता रिंकु ,मीना, सतीश योगेंद्र मुस्कान उर्मिला मीना अंतिमा मनीषा , ने परीक्षा में भाग लिया जिनका परीक्षा प्रभारी हेमन्त नागर, ने सभी आचार्य दीदी परीक्षार्थियो को कोड वर्ड के आधार पर परीक्षा आयोजित की गई और अब आगामी प्रतियोगिता 20 मार्च को रहेगी
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.