कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री का देश के नाम संदेश

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):-कोरोना अब तक पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुका है यहां तक कि भारत भी इसे महामारी घोषित कर चुका है।
आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को कोरोना को लेकर संबोधित किया और देश को जागरूक किया।
उन्होंने अपने भाषण में कहा ” यह देश के लिए एक विषम परिस्थिति है जिसे हम सबको मिलकर सामना करना है । 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक हमें कर्फ्यू का पालन करना है, पीएम मोदी ने कहा कि बुजुर्ग लोग खासकर इस स्थिति में न निकलें। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जब इस बीमारी के कोई उपाय नहीं सुझाए और ना दवा बनाई तो इस स्थिति में खुद का बचाव जरूरी है। जिससे कोरोना के रोकथाम में मदद हो ।
उन्होंने ये कहा कि जहां तक हो सके समूह में जाने से बचे और आवश्यक सावधानी भी बरते।देश में आर्थिक मंदी ना आए इसके लिए टास्क फोर्स बनाया जाएगा जो आर्थिक स्थिति पर नजर रखेगा।देश में खाद्यान्न,दवा,या अन्य मूलभूत चीजों की कोई कमी नहीं है ।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला