राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बहुजन शोषित समाज संघ संगठन किशनगंज ने बुधवार कोबाराजिले से कथित रूप से कहे जाने वाली आदिवासी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित कर उनके भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करने के संदर्भ में बीएस-4 के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीकम शाक्य के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम किशनगंज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन में बताया कि बारा जिले के अंतर्गत निवास कर रहे खतौली खेरवा का तोड़िया कहां जाता है जो जंगलों में रहकर अपना जीवन यापन करते और व्यवसाय के रूप में वृक्षों से तैयार करना ही का व्यवसाय है बाराजिले की किशनगंज तहसील में 1726 वशाहबाद तहसील में 42 परिवार कुल 1768 परिवार निवास कर रहे हैं
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर द्वारा भी निर्देश दिया गया कि आदिवासी जाति जनजाति को बी सहरिया जाति की तरह 35 किलो गेहूं 1 लीटर देसी घी 2 किलो दाल 2 लीटर तेल निशुल्क उपलब्ध कराया जाए मगर इस खेरवा जनजाति को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है भारत के संविधान में अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान इस कथित जनजाति को कराया जाए जिससे इस समुदाय के अधिकारों का संरक्षण हो सकेज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार bs4 संदीप निवेश प्रदेश अध्यक्ष कमल बेरवा सहित संघर्ष संगठन bs4 के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.