- उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
मड़ियाहूं विशाल मेडिकल में चल रहा कालाबाजारी
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं विशाल मेडिकल में चल रहा है काला बाजारी जहां पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी जिला अधिकारी को निर्देश दिया है कि मुंह नाक ढकने के लिए सेनिटाइजर निघारित मूल्य पर बेची जाय लेकिन शासन प्रशासन के आदेशों एवं निदेशों और अपील को कुछ दुकानदार ठेंगा दिखा रहे हैं
वहीं बता दें कि विशाल मेडिकल मड़ियाहूं जो मास्क 8 रूपये और 10 रूपये से अधिक नहीं होगी वहीं हैण्ड सेनिटाइजर की 200 रूपये बोतल की खुदरा किमत 100 रूपये अघिक नहीं होगी अन्य आकार की बोतलों की कीमते 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेगी
इससे अधिक बेचने पर दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी उसे 6 महीने की जेल अथवा जुर्माना लगाया जा सकता है लेकिन फिर भी मनमाने ढंग से उपरोक्त सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में न कोरोनावायरस का डर है न ही सरकार का भय ऐसे में जिला प्रशासन एवं शासन को इस ओर विशेष ध्यान देने आवश्यकता है
अभिषेक शुक्ला के साथ पंकज विश्वकर्मा की रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.