उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के आदेशानुसार एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रवीन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना भवानीगंज, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में दिनांक 24/25.03.2020 की रात्रि को भूकंप की अफवाह फैलाने पर हो जाने वाली अफरा-तफरी के मामले में संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने हेतु एवं थाना क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भवानीगंज पर मु0अ0सं0 33/2020 धारा 188, 269, 270, 291 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*-
01 – सकील अहमद, मौलाना फैजान जामा मस्जिद पुत्र हकीकुल्लाह साकिन व थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
02 – लैश मो0 मौलाना, मस्जिद, भड़भड़वापुर पुत्र मुंशी रजा साकिन बढनीचाफा बाजार थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
3 – अन्नू मौलाना, मस्जिद, भड़भड़वापुर पुत्र मजीद साकिन भड़भड़वापुर थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
4 – मो0 नसीम मौलाना सुन्नी कादरी मस्जिद पुत्र नियामतुल्लाह साकिन बढनीचाफा बाजार थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः*-
01 – उ0नि0 अमरनाथ राम थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02 – उ0नि0 अशोक कुमार दूबे थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
03 – उ0नि0 कृपाराम जायसवाल थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
04 – का0 सतीश कुमार मौर्या थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
05– का0 अरविन्द कुमार चौहान थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
06 – का0 अनिल कुमार यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर
You must be logged in to post a comment.