उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कोरोनावायरस की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट ओं की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटोसेकहा कि आप लोग सावधानीपूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें क्षेत्रों से कोई भी सूचना प्राप्त हो उसको तत्काल कंट्रोल रूम तथा संबंधित उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराएं ताकि उसका समय रहते निस्तारण हो सके कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए अपने-अपने तैनाती स्थल पर समय से पहुंचकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं सभी मजिस्ट्रेट अपने अपने पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके क्षेत्रों का भ्रमण करें और इस महामारी से अपने को बचाना है औरों को बचाना है इसका अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें जो लोग गरीब हैं उनके पास अगर खाने पीने की कोई समस्या है तो जिला पूर्ति अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों से संपर्क करके व्यवस्था कराएं लोग किसी भी दशा में भूख व प्यास से मरना नहीं चाहिए क्षेत्रों में सभी सुविधाओं को देखें अपने अपने क्षेत्र में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करें जो समस्या हो तत्काल उसी क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके निस्तारण कराएं सभी अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी अपने पास रखें क्योंकि इसकी समीक्षा लगातार शासन से कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है कोई बीमार है तो उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दें जनपद में 15 स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई गई है जो निरंतर भ्रमण करके कार्य कर रही हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यह भी कहा कि यह भी कहा कि सभी चिकित्सालयों में दवाएं उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि बिजली पानी स्वास्थ्य आदि सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आप लोगों की है इन चीजों की आपके जोन तथा सेक्टर में कोई कमी नहीं होना चाहिए। सभी क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर खुले रहें ताकि दवाओं की कोई असुविधा ना हो जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि होम डिलीवरी की तत्काल व्यवस्था कराएं और सामान घर घर भेजने का कार्य करें गैस एजेंसी संचालकों को भी होम डिलीवरी के निर्देश जारी करदे कोई भी सामग्री अधिक दाम पर ना बेची जाए नहीं तो शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।उचित दर विक्रेताओं को भी एक निर्देश जारी कर दिया जाए कि वह घर घर जाकर ईपास मशीन लेकर खाद्यान्न का वितरण कराएं उन्होंने जल निगम जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए पेयजल की कोई असुविधा ना हो अभी से ही सुनिश्चित कराले।
पुलिस अधीक्षक ने सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट ओं को कहा कि जितने थाना क्षेत्र है उन्हीं के हल्के के मुताबिक सेक्टर बनाया गया है जिसमें एक थाना पर दो सेक्टर बनाए गए हैं अगर आप लोगों को कोई समस्या हो तो अपने सेक्टर के संबंधित थाना पर संपर्क करके निस्तारण कराएं सभी जगहों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था कराई गई है कहीं पर कोई समस्या हो तो अवगत कराएं उसका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि जो जॉब कार्ड धारक है उनकी सूची तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से उन्हें खाद्यान्न दिलाया जा सके उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से यह भी कहा कि जो गांव का अत्यंत गरीब व्यक्ति है वह कार्य करने में असमर्थ है उसे चिन्हित करके उसकी सूची भी दे ताकि उन्हें भी खाद्यान्न की व्यवस्था कराई जा सके और गौशालाओं के संचालन में कहीं पर कोई समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान दें।
अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह ने कहा कि शासन से स्पष्ट निर्देश है कि किसी को कोई सुविधाओं में कमी ना हो इसको देखते हुए नगर पालिका वह नगर पंचायत मानिकपुर तथा राजापुर में मोबाइल बैन तथा थैलियों के माध्यम से सभी वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया है जो घर घर जाकर आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 12 जोनल मजिस्ट्रेट 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट दो दो पालियों में लगाए गए हैं जो निरंतर भ्रमण करके सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे और यह सुनिश्चित कराएंगे कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले और सुविधाओं में कोई कमी ना रहे अधिक दाम पर अगर कोई आवश्यक वस्तुओं को बेच रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
*ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.