गरीबो का पेट भरने के लिए आगे आये जमीनी समाजसेवी,सूट,बुट टाई वाले लापता

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

समाजसेवी,सूट,बुट टाई नपुर। लाकडाउन के दरम्यान रोटी के संकट से जुझ रहे लोगो की मदद में तमाम समाजसेवी लोग अपने पैसे से पात्रों को भोजन करा रहे है। ये लोेग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए गरीबो तक यह भोजन जिला प्रशासन के माध्यम से पहुंचवा रहे है। खास बात यह है ये लोग इमदाद देते समय फोटो खिचवाने से भी बच रहे है।

कोरोना वायरस की कमर तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में लाकडाउन कर दिया है। लाकडाउन के कारण लोग घरो में रहे है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरो, ठेला खुमांचा लगाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इन गरीबों का पेट भरने के लिए नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी जैकी साहू ने अपने घर से सौ लोगो भोजन बनवाकर डीएम दिनेश कुमार सिंह को सौपा। डीएम ने भोजन के पैकेट को इलाके चक्रमण कर रही पुलिस को सौपते हुए आदेश दिया कि पात्रो तक पहुंचाया जाय।उधर भाजपा के युवा नेता राजवीर सिंह दुर्गवंशी भी प्रतिदिन 20 लोगो खाना घर से बनवाकर जिला प्रशासन के माध्यम से बंटवा रहे है। इसी तरफ भाटिया ढ़ाबा के मालिक कमल भाटिया उनका पुत्र मोहित व दोस्त गणेश साहू स्कूटर पर लंच पैकेट,पानी की बोतल,मास्क व सेनिटाइजर लेकर निकलते है। ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों,सड़को पर टहलने वाले मानसिक रूप विमार लोगो व अस्पताल में बेसहारा लोगो को बांटते रहे। हलांकि भाटिया परिवार हमेशा से ही तामझाम से दूर होकर इसी तरह से गरीबों मजलूमो की सेवा करता रहता है।
हैरत बात यह कि कम पैसे वाले इस विषम परिस्थित में गरीबों मजलूमों की मदद में आगे आ गये है लेकिन लाखो रूपये खर्च करके क्लबो के शीर्षपदो पर असीन होने वाले खबर लिखे जाने तक गरीबों की मदद के लिए अपनी तिजोरी नही खोला है।
मौजूदा समय में लायंस क्लब और जेसिज क्लब के गवर्नर जिले के है साथ ही एक ही मोहल्ले के है। ये लोग यह पद हासिल करने के लिए क्लब के मेंबरो को अपने पक्ष वोट करने के लिए पांच सितारा होटल में ठहराकर उनकी खिदमत में पैसा पानी की तरह बहाते है। यह चुनाव भी ग्राम प्रधानी की चुनावी की तर्ज पर जीता जाता है। लायंस क्लब की तरफ से गुरूवार को प्रेस नोट जारी करके कोरानो से बचने का उपाय बताया गया जिला प्रशासन की तारीफ किया गया और मेंबरों से आसपास के गरीबों को भोजन परोसने की बात कही गयी। हलांकि खबर मिली है कि लायंस क्लब के लोग खाने पीने का पचास पैकेट जिला प्रशासन के माध्यम से बंटवाने के लिए डीएम से सम्पर्क कर रहे है।
दोनो गवर्नरो को इतना पैसा व पावर है कि ये लोग जौनपुर ही नही कई जिलों के गरीबों का पेट भर सकते है।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा