लाक डाउन में प्रदेश फसा पति ,घर मे मर रहा भूखा परिवार, -सराहनीय कार्य

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- ट्वीटर पर खबर लहरिया के ट्वीटर हैण्डल से ट्वीट किया गया कि ‘लॉकडाउन के कारण प्रदेश में फंसा पति, घर में भूखा मर रहा परिवार ‘ जिसपर तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राजेश कुमार द्वारा, गांव विनोबानगर, मजरा नई बस्ती जाकर लक्ष्मी देवी पत्नी भगवानदास को आटा, सरसों का तेल, मसाला नमक के पैकेट और आलू टमाटर हरा मिर्च आदि आवश्यक सामग्री दी गयी। ग्राम कोटेदार से निवेदन किया गया कि इनके आवश्यतानुसार खाद्यान सामग्री उपलब्ध करायें। अन्य किसी असुविधा के लिये थाना स्थानीय का सीयूजी नं0 दिया गया ।

*ब्यूरोरिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट