उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिला प्रशासन व नगर पालिका कर्वी की पहल से शहरी छेत्र में डोर टू डोर खाद्यय सामाग्री का वितरण राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पादाधिकारी घर घर पहुँचकर राशन वैनों से कर रहे हैं आपूर्ति लोगों को मिल रही है राहत तथा एक एक कर के ही
सामान लेने व अपने घरों से ही जरूरत की चीज़ों का पर्चा भेजने को कर रहें है जागरूक ज्यादातर गरीब बस्तियों में घर घर राशन उपलब्ध कराने का किया जा रहा है प्रयास। जिससे गरीब लोगों को न करना पड़े कठनाइयों सामना।
*ब्यूरोरिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.