उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर स्योहारा।नगर की जानी मानी समाजिक संस्था स्योहारा वेलफेयर सोसायटी ने आज जहां घर घर जाकर ज़रूरमन्दों को खाद्य सामग्री बांटी (जिसमे दाल, चावल,आटा, तेल,चीनी चाय पत्ती,मसाले नमक ) आदि रहे तो वहीं पैदल जा रहे मुसाफिरों को खाना व जलपान भी कराया।
इस मौके पर अमीन अहमद,असजद चोधरी,तनवीर अहमद,फ़िरोज़,संजय शर्मा,इमरान उस्मानी,डाक्टर सौरभ वर्मा,आयान जावेद,आसिफ रईस, अरशद।मंसूरी,शब्बू,वासित अली,डाक्टर सलीम ,आसिफ,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.