*लॉकडाउन के दौरान इंसानियत संस्था ने 500 परिवारों को खाने के पेकिट बांटे*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में छिपाबडोद । आज दिनांक 28 मार्च को *HUMANITY संस्था (इंसानियत )एक कदम आछाई की ओर* छिपाबडोद ओर से लॉकडाउन 5 वें दिन भी राहत एवं जागरूकता का कार्य जारी रहा। संस्था के अध्यक्ष मौहम्मद अज़हर* ने बताया कि HUMANITY इंसानियत संस्था की ओर से लगातार शहर में ज़रूरत मंद लोगों को माक्श व खाने के पैकेट बांटे जा रहे है ये सिलसिला लगातार लोकडॉउन तक जारी रहेगा। HUMANITY इंसानियत संस्था छीपाबडोद की ओर से बड़े स्तर पर राहत कार्य करते हुए 250 परिवारों को राशन किट बांटे गए।

*मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि लॉकडाउन में गरीब लोगों की हालात लगातार खराब हो रहे है, ऐसे के प्रशासन जिन इलाकों में पहुंच नही पा रहा है वँहा HUMANITY संस्था की खाद्य सामग्री बांटी जा रही है। छिपाबडोद की,डुंगरी के पास कच्ची बस्ती, नया मोहल्ले,बजरंग नगर कॉलोनी,कोली मोहल्ला सत्ती मोहल्ला, बिस्ती मोहल्ला आदि इलाको में खाने के पेकिट पहुँचाये जा रहे है।HUMANITY इंसानियत संस्था के उपाध्यक्ष शाहरुख खान इरशाद हुसैन ने बताया की नये मोहल्ले व कुमारो के मोहल्ले में चाय शक्कर तेल आदि समानो के किट तैयार कर बांटा गया है।
इस मौके पर *अरशुल खान कोषाध्यक्ष, अकिब खान, शाहरुख खान, नोशीन अली,केफ खान ,आसिफ खान,रियाज खान,नुर ए इलाही,रियाज भय्यू फारुक पठान,माजिद भाई दानीश अहमद सोहेल खान शकील खान,वसीम खान इमरान खान अकिल खान मुकेश भाई आरिफ अली शकील खान, इमरान खान,सोनु बस, रियाज अन्ना मौलाना आसिफ,इसरार,पुरण प्रजापति, शाहरुख मंसुरी, अज़हर अली,आरिफ अली पीपल खेडी ,हारिश आलम,अज़हर बेग,बिट्टू आदी HUMANITY इंसानियत संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*