*अरविन्द सिंह ने बिधानसभा ददरौल में कोई भूखा न सोये राजन ठाकुर जैसे युवा भी दे रहे बखूबी साथ*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर–ददरौल भाजपा विधायक माँनवेन्द्र सिंह के सबसे बड़े सुपुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह का जादू इस समय गरीबो के सर चढ़कर बोल रहा है आप सभी के जानकारी में है कि इस समय हमारा देश एक बहुत बड़ी आपदा से गुजर रहा है हर कोई इस आपदा में सहयोग करने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा तो वही ददरौल बिधायक पुत्र अरविन्द सिंह ने ये ठान लिया है कि उनकी बिधानसभा में कोई भूखा न सोये इसलिए बो दिन रात एक किये है और अपने साथियो को चारो तरफ सक्रिय कर दिया और घर घर पता करके राशन पानी पहुचावा रहे है उनके साथ इस काम में उनकी बिधानसभा के युवा साथी राजन ठाकुर जैसे लोग बखूबी निभा रहे फिर चाहे क्योकि अन्नदान महादान होता है और गुप्त दान महादान हर कोई तारीफ कर रहा तारीफ है।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर