कोरोना का एक सकारात्मक प्रभाव

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि) :- कोरोना ने पूरी दुनिया को मौत का मंजर दिखा दिया,पर इसका एक सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिला है।
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कई शहरों के वायु प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है।शहर में 2.5 माइक्रोन से कम आकार के पार्टिकुलेट मैटर में भारी कमी आई है।
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के अनुसार चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है।
देश की राजधानी दिल्ली जिसे सबसे प्रदूषित शहरों में से एक माना जाता था वहा वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खतरनाक’ से ‘गुड’ में बदल गया। दिल्ली में PM 2.5 की सांद्रता के स्तर में 57% की गिरावट आई है, जबकि नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के स्तर में 64% की गिरावट आई है।

रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला