उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद में भ्रमण किया गया । थाना भरतकूप क्षेत्रान्तर्गत बांदा बार्डर पर जाकर डियूटी में अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया कि बाह्य जनपद से आने वाले व्यक्तियों का मेडिकल चैकअप कराया जाये इसके बाद उन्हें अपने जनपद की सीमा में प्रवेश करने दिया जाये। 14 अप्रैल तक रोके गये व्यक्तियों की व्यवस्थाओं की देख रेख हेतु आश्रालयों का निरीक्षण कर रोके गये व्यक्तियों से पूंछा गया कि उन्हे समय-समय पर खाना मिलता कि नहीं तथा उनके बच्चों के लिये दूध एवं नास्ते की व्यवस्था भी की गयी है ये सब मिलता है कि नहीं । सभी लोगों ने संतुष्टी व्यक्त करते हुये शासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की तारीफ की गयी ।दिल्ली से आये हुये मजदूरों को अलग कमरों में रखा गया है तथा सभी लोगों को प्रतिदिन रुटीन मेडिकल चैकअप किया जाता है ।
शंकर बाजार स्थित राशन की दुकानों की आकस्मिक चैकिंग की गयी वहां उपस्थित लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु कहा गया। सब्जी की दुकानों एवं मेडिकल स्टोर्स को निर्देशित किया गया कि जो भी व्यक्ति सब्जी या दवायें लेने आते हैं उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें।
कस्बा राजापुर में जाकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया गया तथा कस्बा राजापुर में स्थित आश्रालय में जाकर ठहरे हुये व्यक्तियों से वार्ता की गयी और व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो सभी लोगों ने संतुष्टी व्यक्त करते हुये शासन की व्यवस्थाओं की तारीफ की गयी ।
इस दौरान कर्वी क्षेत्र में उपजिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल कुमार सिंह तथा राजापुर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक राजापुर गुलाब त्रिपाठी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण साथ में रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.