उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में पीआरवी पुलिस टीमों ने कॉलर के घर जाकर राशन व खाद्य सामग्री प्रदान कर मदद की ।
*(i).* जनपद चित्रकूट पीआरवी 4426 थाना मानिकपुर अन्तर्गत दिनाँक-31.03.2020 को समय 18.59 बजे इवेन्ट संख्या-9392 कॉलर रंजीत निवासी पटेल नगर कस्बा व थाना मानिकपुर द्वारा सूचना दी कि उसके घर पर राशन खत्म हो गया है तथा पैसे भी नही है । इस सूचना पर पीआरवी में नियुक्त कमाण्डर- आरक्षी पंकज जयसवाल पायलट- हो0गा0 नारायण लाल द्वारा घर पर आटा,दाल, चावल, सब्जी,तेल, मसाला,नमक दिलाया गया तथा कन्ट्रोल रूम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर को कॉलर की समस्या के बारे अवगत कराया गया ।
*(ii).* जनपद चित्रकूट पीआरवी 4430 थाना मानिकपुर अन्तर्गत दिनाँक-31.03.2020 को समय 19.17 बजे इवेन्ट संख्या-9785 कॉलर किरन निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे पटेल नगर कस्बा व थाना मानिकपुर द्वारा सूचना दी कि उसके घर पर राशन खत्म हो गया है, बच्चे भूखे है तथा पैसे भी नही है । इस सूचना पर पीआरवी में नियुक्त कमाण्डर- आरक्षी आरक्षी मोक्षेश कुमार पायलट- हो0गा0 रामानंद द्वारा घर पर आटा,दाल, चावल, सब्जी,तेल, मसाला,नमक दिलाया गया तथा कन्ट्रोल रूम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर को कॉलर की समस्या के बारे अवगत कराया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.