थाना कोतवाली ढेबरूआ, निषेधाज्ञा/लाक डाऊन का उलंघन कर फर्राटा भरने वाले 07 दोपहिया वाहन सीज व 38 वाहन से 85300/- ई चालान किया गया।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के आदेश के क्रम में “कोरोना वायरस जिसके संक्रमण से बचाव/नियन्त्रण के दृष्टिगत उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 25.03.2020 से 21 दिवस तक सम्पूर्ण प्रदेश में लाकडाउन जारी करने का निर्णय लिया गया है” के सम्बन्ध में मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सुनील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 01/02.04.2020 को तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में निषेधाज्ञा/लाकडाऊन का उलंघन कर फर्राटा भरने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 07 दोपहिया वाहनो को सीज किया गया। तथा 38 वाहनो का 85300/- रू0 ई चालान किया गया । सीज किये गये वाहनो का विवरण निम्नवत है –
1. हीरो iSmart- UP55N9084
2. होण्डा साइन -UP55W7275
3. बजाजCT100- UP47N7295
4.हीरो स्प्लेंडर- UP55Y7752
5.हीरो HF डीलक्स- UP55AA4368
6.हीरो स्प्लेंडर प्रो-UP55W3238
7.हीरो होण्डा CT डीलक्स- UP55Y7334

रिपोर्ट –अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर