भरतकूप थाना की पुलिस ने जरूरतमंद लोगों के घर पहुचाया राशन सामग्री

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में एवं भूखे एवं गरीब परिवार को खाद्य सामग्री पहुचाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भरतकूप थाना की पुलिस द्वारा खाद्य सामग्री प्रदान किया गया।
भरतकूप थाना की पुलिस को फोन द्वारा सूचना मिली कि ग्राम वीरा मजरा कालई चित्रकूट से कु0 काजल ने मो0 नम्बर से सूचना दिया कि वह अपने परिवार में तीन सदस्य हैं और उनके पास खाने के लिए अनाज नही है। सूचना मिलते ही भरतकूप प्रभारी निरीक्षक संजय उपाध्याय के निर्देश से उ0नि0 दयालदास अपने हमराही के साथ ग्राम वीरा तत्काल पहुंचकर कोटेदार की मदद से काजल उपरोक्त को गेहूं ,चावल व कुछ पैसे नगद देकर गरीब परिवार का सहयोग किया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट