योगी सरकार को ग्राम प्रधान व सचिव लगा रहे पलीता, ग्राम पंचायत बिहारा में अस्थाई गौशाला में जमकर हो रही धांधली

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला कर्वी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहारा में अस्थाई गौशाला में जमकर हैं अव्यवस्थाएं जबकि योगी सरकार अस्थाई गौशाला को लेकर काफी चिंतित हैं। वही ग्राम बिहारा योगी सरकार के आदेशों पर पलीता लगा रहे है ग्राम प्रधान व सचिव।सूत्रों के अनुसार जबकि ग्राम पंचायत बिहारा में आस्थाई गौशाला बना था तब लगभग 250 गोवंश थे। लेकिन आज मौजूदा की स्थिति में 50 गोवंश बचे हैं। लेकिन ग्राम पंचायत प्रधान मांग पत्र में आज भी 250 गोवंश के चारा भूसा के लिए मांग पत्र भरता है। आस्थाई गौशाला में लगे भूसा चारा डालने वाले 2 मजदूर लगभग 8 माह से कार्यरत हैं उनको पैसे के नाम से 12 सो रुपए दिया गया है। यहां अस्थाई गौशाले की हालत यह है कि यहां पर मौजूद गोवंश एक टाइम ही भोजन पाते हैं। जिले के अधिकारी प्रधान द्वारा दिए गए कागजों पर ही संतुष्ट रहते हैं और यहां आकर मौके का मुआयना भी नहीं करते।ग्राम प्रधान की लापरवाही से मौत व जिंदगी से जूझ रहे गोवंश आखिर कार जिलाधिकारी ऐसे ग्राम प्रधान व सचिवों की कब करेंगे कार्यवाही

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट