निर्धारित मूल्य से अधिक रेट की शिकायतें प्राप्त हो तो उनके खिलाफ सख्त की जाए कार्यवाही- डीएम

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के रोकथाम से संबंधित अधिकारियों के साथ अद्यतन रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम ड्यूटी में तैनात अधिकारियों से शिकायतों की विवरण की जानकारी की तथा कहा कि जिन विभागों की जो समस्याएं प्रतिदिन प्राप्त होती है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए तथा संबंधित शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए क्योंकि इसकी समीक्षा शासन से लगातार की जा रही है जो पीड़ित व्यक्ति हो उसकी समस्याओं का निस्तारण तत्काल कराएं उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जहां पर खाने-पीने की व्यवस्था हो तो तत्काल आपको व्यवस्था सुनिश्चित कराएं स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए तथा उनके साथ एक बैठक भी करा लिया जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि आप की सीमाएं पूर्व तहसील रहे कहीं से आना जाना ना हो तथा दुकानें प्रातः 6:00 से 12:00 बजे मध्यान्ह तक खुली रहेगी राशन सामग्री सब्जी अन्य आवश्यक वस्तुओं की कहीं पर कोई कमी नहीं होना चाहिए जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक रेट की शिकायतें प्राप्त हो तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए खाद्यान्न वितरण सही तरीके से हो उपजिलाधिकारी भी इसका लगातार निरीक्षण करते रहे अधिशासी अधिकारियों से कहा कि कम्युनिटी किचन में भोजन की व्यवस्था तथा होम डिलीवरी लगातार जारी रहे शासन पर भी यह सूचनाएं फील हो रही हैं वहां से वेरिफिकेशन भी किया जाएगा जिला पूर्ति अधिकारी से यह भी कहा कि कई संस्थाएं खाद्य सामग्री का वितरण करना चाहती हैं उसमें उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिन क्षेत्रों पर जरूरत है उस क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया जाए और वितरण कराएं श्रम प्रवर्तन अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर उसे जवाब तलब किए जाने के निर्देश दिए जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में निर्वाचित एवं असहाय लोगों को भोजन दिया जा रहा है उसकी सूची अपर जिला अधिकारी को उपलब्ध करा दें उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि गांव में किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न की समस्या नहीं होना चाहिए तथा गौशालाओं पर सभी व्यवस्थाएं कर ले भूसा के लिए गौशालाओं में स्थाई निर्माण कराकर किसानों से भूसा दान करा कर रखें ताकि आगे माह में आप लोगों को कोई समस्या ना हो इसके अलावा उन्होंने कृषि विद्युत पानी आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की उन्होंने पेयजल से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं पर पानी की कोई समस्या नहीं होना चाहिए सभी विभागअपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यों को कराएं इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह समस्त उपजिलाधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट