माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया अपना एक दिन का वेतन, सीएम कोष में जमा हुआ 62 लाख रूपये

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर। जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजो के इलाज व बचाव के लिए जिले के तमाम लोग तन,मन और धन से जुटे हुए है। इसी कड़ी में जिले के माध्यमिक शिक्षक संघ,प्रधानाचार्य और शिक्षक कर्मचारी भी आगे आ गए है। सभी लोगो ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर दिया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ व जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम के लिए करने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ,प्रधानाचार्य और शिक्षण्ेत्तर कर्मचारियों ने आज अपना एक दिन का वेतन 61 लाख 79 हजार 8 सौ चार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर दिया है। उन्होने बताया कि इस आपदा की घड़ी में पूरा शिक्षक समाज सरकार और जनता के साथ खड़ा है जरूरत पड़ने पर आगे भी इसी तरह से शिक्षक संघ सहायता देता रहेगा।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा