उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
कोरोना महामारी से पूरा भारत में लाकडाउन हो जाने के कारण गरीबो,किरायेदारों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों को भोजन आदि की समस्या हो गयी, इसी बीच अम्बेडकर सेवा संस्थान अंधरापुल वाराणसी द्वारा भोजन व मास्क का वितरण किया जा रहा है,संस्था के अध्यक्ष अनिल गांधी व प्रभारी प्रबंधक अधिवक्ता अशोक कुमार महानगर उपाध्यक्ष भाजपा ने बताया कि पिछले 10 दिनों 5000(पाँच हजार)से ज्यादा जरूरतमंद लोगो को किसी दिन पूड़ी सब्जी व खिचड़ी वेज बिरयानी,और तो और दूध ब्रेड व मास्क भी वितरण किया गया,साथ ही संस्था के महामंत्री दीपक कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी काशीविधापीठ के राजनीति शास्त्र के प्रख्यात प्रो.सूर्य भान जी द्वारा लगातार संस्था के इस कार्य हर संभव मदद कर रहे,उपाध्यक्ष मनोज कन्नौजिया ने कहा कि सेवा में हलवाई किशन कन्नौजिया व महिलाओं में मुख्यत पुष्पा देवी,कुसुम देवी,हीरामनी,मीरा देवी,शेला जी,कलावती आदि महिलाओं ने निशुल्क रोज सेवा का कार्य कर रही है,इस सेवा में राहुल प्रजापति पार्षद प्रत्याशी,सुमित कुमार,गुरमीत सिंह,राकेश सिंह,मलकीत सिंह,अमित कुमार,दिलीप तिवारी राजन,राजबाबू,राजू,सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार (महानगर संयोजक abvp) आदि लोग तन मन धन से लगे है सभी भोजन वितरण प्रशासन के निगरानी में की जाती है कार्य में पोस्ट वार्डन मुन्ना लाल भी लगे है आगे जो भी भोजन आदि का वितरण होगा व जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में ही होगा!
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.