उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
खेल संवाददाता
कानपुर/कोरोना महामारी से लड़ने के लिए खेल संघ भी बढ़चढ़ कर भी मदद को आगे आ रहे हैं।खो-खो संघ ने जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी को अध्यक्ष रणबीर सिंह,सचिव अजय शंकर,संयुक्त सचिव विपिन सोनकर ने एक लाख एक रुपये की चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जिलाधिकारी को दी।वही कानपुर नगर के खो-खो के पूर्व खिलाड़ी वा वर्तमान खिलाड़ीयो,व संघ निर्णायक पदाधिकारियों के सहयोग से एकत्र की गई रुपये 66854/- जिसमें सभी ने अपना योगदान वा शेष रुपये 33147/- जिला संघ कोष से दिए गये और इस विषयव्यापी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार को सहयोग करने का प्रयास किया.इसके पूर्व कानपुर जिला खो-खो संघ ने 25000/- रुपये की सहयोग राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में 31 मार्च 2020 को जमा की थी।कानपुर जिला खो-खो संघ इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले अपने सभी कानपुर खो-खो परिवार के सदस्यों का हृदय से सयुक्त सचिव विपिन सोनकर ने आभार प्रकट किया है।
रिपोर्टर – आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.