भाजपा चौक मण्डल अध्यक्ष वैभव खन्ना ने नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी को किया सम्मानित

उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)शाहजहाँपुर। नगर निगम द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा महानगर में सफाई, सैनेटाइजेसन व फॉगिंग आदि का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। तथा लगातार कराया जा रहा है। जिससे नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा चौक मण्डल अध्यक्ष वैभव खन्ना ने नगर आयुक्त सन्तोष शर्मा व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. गौतम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान वैभव खन्ना ने बताया कि नगर निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। कोरोना जैसी महामारी में कर्मचारियों द्वारा जान जोखिम में डालकर नगर वासियों की सेवा में लगे रहते है और नगर को स्वच्छ व सुरक्षित रखने में महवपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। इस दौरान महामन्त्री दीप गुप्ता व उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता गप्पी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर