उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) नसीराबाद – रविवार को विकास खण्ड छतोह के परैयानमकसार गांव में नसीराबाद पत्रकार एसोशिएशन की सौजन्य से नसीराबाद थाना प्रभारी रवीन्द्र सोनकर ने जरूरतमन्दों को राशन और सब्जी देने के साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की अपील की। उन्होंने बीस गरीब परिवारों को दाल,चावल, आटा, तेल आदि सामग्री वितरित किया।
इस मौके पर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील भी की इस समय कोरोना की महामारी फैली है इससे बचने का आसान उपाय है केवल आपस मे दूरी बनाए रखे औऱ अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान दें। साथ ही न किसी के घर जायें न किसी को अपने घर बुलाये। इसी को अपना कर ही इस बीमारी से बच सकते हैं। थाना अध्यक्ष रविंद्र सोनकर ने कहां कि जिनके राशन कार्ड कट गये है या राशन कार्ड नहीं बने है ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनकी हर सम्भव मदद करें, ताकि किसी को राशन की समस्या न आने पाये। थानाध्यक्ष ने पत्रकार एसोसिएशन के कार्यो की सराहना की। इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार (सुमन), शिव शंकर वर्मा, मुस्तकीम अहमद, लाल जी मिश्र, सुरजीत राज , दीपू सिंह, सोनू सिंह, डॉ.के.एन. सिंह और समाजसेवी अगम मौर्य सूबेदार, प्रदीप, अमरचंद, नन्हे मोदनवाल मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष ने कहा कि किसी को राशन आदि की जरूरत हो तो वह मेरे सीयूजी नंबर पर काल कर सकता है हर संभव मदद की जाएगी।
रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली
You must be logged in to post a comment.