दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):- आज देश में लॉकडाउन का आखिरी दिन है और देश के वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ सकती है।
आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसी विषय को लेकर देश को संबोधित किया,
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ” देशवासियों ने लॉकडाउन के दौरान सहयोग ही आज हमे इस महामारी से बचाया है आज हमारी स्थिति विकसित देशों से अच्छी है।अभी भी इस महामारी को नजरअंदाज नहीं कर सकते अभी भी इस महामारी का उतना ही खतरा है।”
उन्होंने लॉकडाउन को लेकर ये बड़ा ऐलान किया कि अभी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया जाएगा और कुछ स्थानों में छूट भी दी जाएगी लेकिन अगर इस बीच कोई भी मरीज मिलता है तो उनकी सभी छूट ख़तम भी की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि ” देश के युवा वैज्ञानिकों से ये आग्रह किया कि वे इस बीमारी के दवा को विकसित करने के लिए आगे आए।देश के हर स्तर में हमे चाहे वो थाना हो या जिला हो हमे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा।देश में दवा या राशन की कोई कमी नहीं है।मै लघु उद्योगों के मालिकों से निवेदन करता हूं कि वे कर्मचारियों को काम से ना निकले बल्कि इस दुख कि घड़ी में उनका सहयोग करे।”
अंत में उन्होंने कहा कि वे कुछ विशेष बातो में देशवासियों का साथ चाहते है,
हमे अपने घर के बुजुर्गो का विशेष रूप से ख्याल रखना है,अगर बहुत जरूरी ना हो तो हम घर से बाहर ना निकले,घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें और बाहर सोशल दूरी का पालन करे,अगर आस पास कोई गरीब है तो उसकी मदद करे।
अगर हम इन बातो का पालन करे तो निश्चित रूप से इस महामारी को हरा सकते है।
रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.