थाना बक्शा व आबकारी जनपद जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कुल 81 ली0 अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अबैध शराब बरामदगी अभियान के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ सदर के निर्देशन व थानाध्यक्ष शशीचन्द्र चौधरी के प्रवेक्षण मे थाना बक्शा पुलिस टीम व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 14/04/2020 को ग्राम सरायहरखू थाना बक्शा जौनपुर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 पेटियो मे 214 बोतल / अद्धा व शीशी अंग्रेजी शराब / बीयर बरामद कर मु0अ0सं0-75/20 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 188/279/270 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 – 75/20 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 188/279/270 भादवि थाना बक्शा जौनपुर

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- शशीचन्द चौधरी ,थानाध्यक्ष थाना बक्शा जौनपुर।
2. आबकारी निरीक्षक श्री प्रशान्त सिंह बदलापुर जौनपुर व आबकारी आरक्षी विकास श्रीवास्तव।
3- SI बीरेन्द्र बहादुर सिंह चौकी धनियामऊ , हे0का0 रवीन्द्र कुमार , हे0का0 विनोद कुमार सिंह , का0 राजू प्रसाद , का0 अभिषेक कुमार , थाना बक्सा जौनपुर।