*दैनिक जागरण खड़ा हुआ कर्मयोगियों के साथ, डीएम-एसपी ने बांटी खाद्य सामग्री*

 

*-सामाजिक सरोकारों पर दैनिक जागरण खरा, देता पुष्ट खबरें : डीएम*
*-कर्मयोगियों के स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखेगा प्रशासन*


उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-दैनिक जागरण कानपुर कार्यालय कर्वी मिश्रा काम्प्लेक्स इलाहाबाद रोड के बाहर पत्र ही नहीं मित्र भी के तौर पर काम करने वाले जागरण परिवार ने गुरुवार सुबह सात बजे जिले के कर्मयोगियों को खाद्यान्न वितरित की। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, एसपी अंकित मित्तल, जिलाध्यक्ष भाजपा चंद्रप्रकाश खरे, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, दवा व्यापार मंडल चित्रकूट के महामंत्री अंकित पहारिया, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने एक एक कर दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ/जिला प्रभारी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित शिवा अवस्थी की मौजूदगी में कर्मयोगियों को खाद्यान्न, गुड़, चीनी, फल सब्जी, तेल मसाला, साबुन, सैनिटाइजर व मास्क दिए। डीएम शेषमणि पांडेय ने कहा कि समाचार पत्रों के कर्मयोगी वाकई बड़े कोरोना योद्धा हैं, जो प्रत्येक सुबह देश दुनिया की खबर सब के घरों तक पहुंचाते हैं। प्रत्येक सुबह नींद खुलने के बाद लोग समाचार पत्र का इंतजार करते हैं। दैनिक जागरण शुरू से सामाजिक सरोकारों से जुड़ा पत्र है। हमेशा अच्छी और पुष्ट खबरें देने के लिए पहचान बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद से दैनिक जागरण की रिपोर्टिंग देश से लेकर प्रदेश व चित्रकूट जिले तक सराहनीय रही। मीडिया के असली दायित्वों का निर्वहन दैनिक जागरण और उसके कर्मठ लगनशील पत्रकार हमेशा करते हैं। जागरण की सहयोगी भावना को नमन है। एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि दैनिक जागरण हमेशा आगे बढ़कर सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाई है। जिले में पुलिसकर्मियों के बेहतर कार्यों को सराहा है तो खामियां दूर करने को लेकर इंगित भी किया है। वह हमेशा जागरण परिवार के साथ हैं। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र व जिलाध्यक्ष भाजपा चंद्र प्रकाश खरे ने आपदा की घड़ी में असली लोगों तक उनका हक पहुंचाने के लिए दैनिक जागरण को धन्यवाद किया।

सभी कर्मयोगियों को मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

डीएम शेषमणि पांडेय ने कहा कि दैनिक जागरण की पहल पर सभी कर्मयोगियों के स्वास्थ्य को लेकर शुक्रवार सुबह थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। श्रम विभाग में कर्मयोगियों के पंजीयन की सलाह दी। डीएम ने दैनिक जागरण के प्रभारी शिवा अवस्थी, सहयोगी साथी हेमराज कश्यप, नीलेश प्रताप सिंह, रविदेव पांडेय व आशु दुबे का बेहतर काम पर आभार भी जताया।

यह लोग भी रहे मौजूद
दवा व्यापार से जुड़े कृष्ण कुमार पहारिया, अभिषेक पहारिया, जन कल्याण समिति के अध्यक्ष साहब लाल द्विवेदी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंसूर अली, ओम नारायण दुबे समेत अन्य समाजसेवी व नगर के लोग रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट