प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख महाराजगंज द्वारा बीस ट्रैक्टर भूसा गौशालाओं हेतु दान देने का लिया संकल्प

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख महाराजगंज, विनय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के समक्ष बीस ट्रैक्टर भूसा गौशालाओं हेतु दान देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को जिलाधिकारी की उपस्थिति में 20 ट्रैक्टर भूसा दान में देंगे। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा प्रतिदिन 400 भोजन के पैकेट गरीब, असहाय एवं निराश्रितों को वितरित किए जा रहे हैं।