उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर
एक पेटी अग्रेजी शराब (कुल 40 शीशी) व बिक्री के 2200 रूपये नगदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा जनपद में अवैध शराब की विक्री के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, व दिनेश प्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर के नेतृत्व में दिनांक-17.04.2020 को उ0नि0 विनोद कुमार अंचल मय हमराह का0 कमलेश कुमार व का0 उदय दूबे व का0 दिलीप सिंह व का0 सत्यप्रकाश सिंह के देखभाल क्षेत्र लाकडाउन ड्यूटी व रोकथाम अवैध शराब अभियान हेतु कुंडवा तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम गोधना के शेष राज पटेल के मकान के बाहरी बरामदे में अवैध शराब बेंच रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है, इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 विनोद अंचल मय हमराह के ग्राम गोधना शेष राज पटेल के घर के बाहर पहुचकर एकवारगी दबिश देकर एक व्यक्ति को पकडा गया जिसका नाम रवि कुमार पटेल पुत्र शेष राज पटेल नि0 गोधना थाना- लाइन बाजार, जौनपुर जिसके पास से एक पेटी अग्रेजी शराब कुल 40 शीशी व बिक्री का 2200 रूपये नगद बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 122/20 धारा 60 अबकारी अधि0 का पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 विनोद अंचल
का0 कमलेश कुमार,का0 उदय दूबे, का0 दिलीप सिंह, का0 सत्यप्रकाश सिंह, का प्रवेश दुबे थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
You must be logged in to post a comment.