नोवेल कोरोना वायरस से बचाव / रोकथाम के दृष्टिगत आदेश का उल्लंघन करने पर 06 व्यक्तियों पर अभियोग दर्ज

उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के आदेशानुसार नोवेल कोरोना वायरस बचाव / रोकथाम के क्रम में श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक व दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण में आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 17.04.2020 को थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा गठित भ्रमणशील पुलिस टीम को जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि सनई चौराहे पर दुकान के सामने छः व्यक्ति आपस में सटकर खड़े होकर बात–चीत कर रहे हैं । किसी भी व्यक्ति द्वारा मास्क / गमछा अथवा अन्य कोई सुरक्षा के दृष्टिगत कपड़ा धारण नहीं किया गया है, जिससे कोरोना वायरस नामक संक्रामक बीमारी फैलने की प्रबल सम्भावना है । उक्त सूचना पर भ्रमणशील पुलिस टीम द्वारा अबिलम्ब मौके पर पहुँचकर देखा गया तो किसी भी व्यक्ति द्वारा मास्क / गमछा अथवा अन्य कोई सुरक्षा के दृष्टिगत कपड़ा धारण नहीं किया गया है तथा आपस में सटकर बात-चीत कर रहे हैं । अतः कारण गिरफ्तारी बताते हुए नियमानुसार अभियुक्तगण 1-दीपेन्द्र कुमार पुत्र ब्रम्हचारी 2-राजेश पुत्र रामू साकिन 3- विनोद पुत्र बैजू प्रसाद 4- रोशन अली पुत्र मौले को गिरफ्तार किया गया तथा मौके का लाभ उठाकर दो अभियुक्तगण (1) सोनू पुत्र बहाऊ (2) उमेश पुत्र हरीराम निवासीगण मधुकरपुर थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर भाग गये । उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 97/2020 धारा 188/269 भादवि व 03 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1-दीपेन्द्र कुमार पुत्र ब्रम्हचारी साकिन सकतपुर सनई थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- राजेश पुत्र रामू निवासी साकिन सनई खुर्द थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जिला सिद्धार्थनगर ।
3- विनोद पुत्र बैजू प्रसाद साकिन सोनवल थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- रोशन अली पुत्र मौले साकिन विनैका थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 रामअशोक यादव थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- हे0का0 प्रो0 देवमणि पाठक थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।
4-आरक्षी बीरबल यादव थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी पारसनाथ यादव थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।

रिपोर्ट–अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर