प्रयागराज कोरोना मुक्त एकमात्र पॉजिटिव की दूसरी बार रिपोर्ट आई निगेटिव

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
प्रयागराज वासियों के लिए अच्छी खबर है शुक्रवार को प्रयागराज में कोरोना पॉजीटिव मिले वाले इंडोनेशियाई नागरिक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई सीएमओ ने जांच कर उसे स्वस्थ बताया है देर रात उसे कोटवां-बनी स्थित कोविड-19 लेवल-1 अस्पताल से करेली स्थित महबूबा गेस्ट हाउस ले जाया गया स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक प्रयागराज में अब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है अगले 14 दिन तक कोई मरीज नहीं मिलता है तो जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया जा सकता है।
अभी तक यह कहा जा रहा था कि कोरोना पॉजिटिव इंडोनेशियाई नागरिक की तीसरी बार भी जांच कराई जाएगी लेकिन, ऐसा नहीं होगा स्वास्थ्य विभाग ने उसकी सेहत बेहतर होने और 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद उसे स्वस्थ पाया है उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और शुक्रवार देर रात करेली स्थित महबूबा गेस्ट हाउस लाया गया कोटवा बनी में अब सिर्फ पांच मरीज बचे हैं इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है इनकी क्वारंटीन अवधि पूरी होने पर जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है
सीएमओ मेजर डॉ जीएस बाजपेई ने कहा कि फिलहाल प्रयागराज कोरोना मुक्त है जिले में अब तक 341 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई इंडोनेशियाई जमाती के बाद कोई भी केस पॉजिटिव नहीं आया है उधर, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा कि इंडोनेशियाई जमाती को अभी करेली स्थित महबूबा गेस्ट हाउस में रखा जाएगा।
49 जिलों में 846 कोविड-19 केस
प्रदेश के 49 जिलों में कोविड-19 के कुल 846 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं अभी तक 74 मरीजों को घर भेजा जा चुका है,वहीं कुल 993 लोग आइसोलेशन में हैं इसके अलावा फैसेलिटी क्वारंटीन में 10714 लोगों को रखा गया है।

रिपोर्ट – शिव बहादुर यादव प्रयागराज