उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सांसद मछलीशहर के साथ फैक्ट्रियों को खोलने तथा काम करने पर की चर्चा
जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा औद्योगिक आस्थान, सतहरिया का भ्रमण किया गया तथा सांसद मछलीशहर बीपी सरोज एवं उद्यमियों के साथ बैठक कर फैक्ट्रियों को खोलने तथा काम करने पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार सीमेंट, फूड एवं अन्य फैक्ट्रियां 5 से 20 तक लेवर लगाकर चलाई जा सकती हैं, लेकिन लेवरों के आवागमन पर रोक रहेगी ।लेवरों के रहने एवं खाने की व्यवस्था फैक्ट्री में ही करनी होगी। फैक्ट्री में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था फैक्ट्री मालिक सुनिश्चित करेंगे। कोई भी लेवर एक फैक्ट्री से दूसरी फैक्ट्री में नहीं जाएगा। इसके साथ ही उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि फैक्ट्री मालिकों द्वारा उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी एवं लेवरों को मार्च महीने का वेतन भुगतान दिया गया है या नहीं इसका सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
You must be logged in to post a comment.