अब कोरोना ने लिया नया रूप,इस रूप में नहीं दिखते लक्षण

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):- देश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है लेकिन अब और भी चिंता का विषय बनता जा रहा है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर गंगाखेड़कर ने बताया कि अब तक सामने आए पॉजिटिव मामलों में से 80 फीसदी मामले ऐसे हैं, जिनमें कोई संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए।इससे साफ है कि आने वाला समय और भी मुश्किलों भरा हो सकता है।इसका कारण बताते हुए कहा गया कि जिनकी प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है उनमें ऐसे लक्षण नहीं दिखते पर वे ना जानते हुए भी संक्रमण को फ़ैलाने का काम कर सकते है।दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के जितने भी मामले आए हैं, उनमें खांसी, बुखार जैसे कोई भी लक्षण दिख नहीं रहे हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को जिन 736 मामलों की रिपोर्ट आई है, उनमें से 186 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं मिले। इन लोगों को पता ही नहीं कि वह वायरस से संक्रमित और सबके साथ घुल मिल रहे हैं।

रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला