उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
शाहगंज,जौनपुर। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप से हुए लॉक डाउन के मद्देनजर जेसीआई शाहगंज सिटी की ओर से लगातार असहायों की मदद की जा रही है । इसी क्रम में स्टेशन के आसपास रहने वाले तमाम जरूरतमंदों को अनाज एवं राहत सामग्री वितरित की गई । वितरण के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का खास ख्याल रखा गया ।
अध्यक्ष जेसी सौरभ सेठ ने बताया कि संस्था के निदेशक और कोरोना वारियर जेसी देवी प्रसाद चौरसिया ‘मन्टू’ द्वारा सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन पर रहने वाले कुछ जरूरतमंदों को अनाज की जरूरत है । सूचना मिलते ही संस्था की टीम राहत सामग्री के पैकेट लेकर वहां पहुंची और वितरण किया । इस दौरान जीआरपी उपनिरीक्षक अयोध्या कुमार और आरपीएफ उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश यादव, राकेश कुमार यादव, शिव शंकर, सुरेश चंद द्विवेदी सहित समस्त जी आर पी स्टाफ एवं जेसी दीपक सिंह मौजूद रहे । इस सम्बन्ध में जीआरपी उपनिरीक्षक ने कहा कि इस महामारी में संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं । उन्होंने सभी से अपने घरों में रहने की अपील की है
You must be logged in to post a comment.