*आजाद हिंद समाजसेवी संगठन ने बांधे परिंडे*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में आजाद हिंद समाज सेवी संघठन द्वारा परिंडा लगाओ पक्षी बचाओ अभियान का शुभारंभ किया गया । संघठन मीङिया प्रभारी मनिष पंकज नें बताया कि इस अभियान में छीपाबङौद मंङल , गणेशपुरा मंङल , खजुरिया मंङल , उतावली मंङल कें समस्त सदस्यो नें अपनें ग्राम में अधिक सें अधिक परिंडे लगाए एंव ग्रामीणो को भी परिंडे वितरण किये गए ।संघठन के मुख्य निदेशक क्रिश जायसवाल नें सभी सें परिंडे लगानें कि अपिल कि जिससें बेजुबान नादान पक्षियो कि मृत्यु न हो ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद