रमजान के दौरान फ्लैग मार्च

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)-बिजनौर में रमजान के दौरान नमाज के लिए और तराबियो के लिए मस्जिद और चौराहों पर लोगों की भीड़ ना जुटे इसके लिए पुलिस ने शहर की गलियों में किया फ्लैग मार्च लोगों को बताया कि वह रमजान के दौरान तराबीए और नमाज अपने घरों पर ही पढ़ें गलियों में चौराहों पर भीड़ एकत्र ना करें और लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें।*

*पुलिस का यह फ्लैग मार्च कोतवाली थाने से शुरू होकर शहर के सभी मुख्य रास्तों अधिकांश मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरा जिसमें बताया गया इस सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए रमजान के पवित्र माह में अपने घरों में ही नमाज पता करें गलियों और चौराहों वह मस्जिद में किसी भी प्रकार से भीड़ इकट्ठा न करें इस दौरान भारी पुलिस फोर्स सड़कों पर दिखाई दी।*

*बाईट:- संजीव त्यागी SP बिजनौर*

 

रिपोर्ट:-ब्यूरो चीफ त्रिलोक सिंह बिजनौर