उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)बिजनौर।कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिये जहाँ समय समय पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की आपदा 11 टीम के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे है।अभी हाल में योगी अगुवाई में 15 जनपदों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपदों में नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है।इसी कड़ी में आज जनपद के विकास भवन के सभागार में पहुँचे नामित नोडल अधिकारी अजय चौहान हाउसिंग कमिश्नर ने डीएम और एसपी सहित जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ इस महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की।
जनपद में अभी तक 29 कोरोना वायरस मरीजो की पुष्टि हो चुकी है।जनपद के अलग अलग क्षेत्रो में 13 हॉटस्पॉट बनाये गए है।कोरोना वायरस के मरीजो में पिछले 4 दिनों में कोई भी संक्रिमत मरीज ना मिलने से जहाँ प्रशानिक अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।तो ऐसे में जिले के अधिकारियों को संख्या में इज़ाफ़ा ना हो इसको लेकर भी रणनीति लगातार बनाई जा रही है।इसी के तहत बिजनौर जनपद में नामित अधिकारी अजय चौहान ने पूरे जनपद की स्थिति पर डीएम रमाकान्त पांडेय और एसपी संजीव त्यागी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर विकास भवन के सभागार में बैठकर योजना बनाई और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।वही कोरोना वायरस को लेकर रमजान के इस शुरवाती माह में अधिकारियों द्वारा लॉक डाउन नियमो को पालन कराने के लिये लगातार बैठकों का दौर जारी है।जनपद के डीएम ने फैसला लेते हुए हाल में जारी ग्रह मंत्रालय की गाइड लाइन को दरकिनार करते हुए जनपद में लॉक डाउन में कोई ढील नही दी है।साथ ही पूरे जनपद में 3 मई तक पूरी तरीके से लॉक डाउन रहेगा।उधर आज जनपद को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिये नामित अधिकारी ने सभी प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए आवश्यक जरूरी सभी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये।इमरजेंसी सेवा में लगे सभी लोगो को पीपीई किट और मास्क सहित सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराने की योजना पर भी चर्चा की ।सभी ऐसी सेवाएं जिसमे जनपद नागरिकों को कोरोना ने बचाया जा सके उन लोगो की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें काम करने की छूट देने की बात कही है।
रिपोर्ट – त्रिलोक सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.