उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। नगर निगम द्वारा घर बैठे ही विभिन्न रोगो से उपचार हेतु फोन पर चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसका नगरवासियों द्वारा लाभ प्राप्त किया जा रहा है। जिसमें महानगर के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवायें दी जा रही है। नगरवासियों द्वारा इस व्यवस्था का स्वागत किया जा रहा है। डा. हेमेन्द्र वर्मा, आयुष चिकित्सक (आयुर्वेद चिकित्सक) मो. नं0 9140879266, डा. गौरव कौशल, होम्योपैथिक चिकित्सक मो. नं.-9198093537, डा. रवि मोहन, होम्योपैथिक चिकित्सक मो.नं 9415326668, डा. एस.पी. कौशल,आयुष चिकित्सक (आयुर्वेद चिकित्सक) मो. नं. 945041734, डा. अंकित गुप्ता, आयुष चिकित्सक (आयुर्वेद चिकित्सक) मो. नं. 9792175280 टेलीमेडिसिन सेन्टर में टेलीफोन के माध्यम से नगरवासियों को चिकित्सीय परामर्श दे रहे है। नगर आयुक्त द्वारा नगर वासियों से अपील की गई कि घर के अंदर सुरक्षित रहते हुये चिकित्सा सम्बन्धी समस्या के समाधान के लिये शहर के प्रसिद्ध चिकित्सको से परामर्श प्राप्त कर इस सुविधा लाभ उठायें।
फोटो : डॉक्टर गौरव कौशल फोन से कॉलर को चिकित्सीय परामर्श देते हुए
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.