क्या होगी 3 मई के बाद की रणनीति ?,जानिए सब कुछ

दिल्ली(दैनिक कर्मभूमि):- देश में महामारी के चलते लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है,ऐसे में देश में महामारी के साथ साथ आर्थिक स्थिति भी चिंताजनक बनती जा रही है।अब सरकार इस विषय में अधिकारियो से विचार विमर्श कर रही है।
सूत्रों की मानें तो सरकार देश को ज़ोन के आधार पर छूट देने पर विचार कर रही है।देश को तीन ज़ोन में पहले ही बाट दिया है,रेड ज़ोन,ऑरेंज ज़ोन और ग्रीन जोन।
रेड ज़ोन में मूलभूत सुविधाओं को ही छूट दी जाएगी,ऑरेंज ज़ोन में कुछ विशेष अतिरिक्त छूट दी जाएगी जबकि ग्रीन ज़ोन में लगभग सभी दुकानें व कारखानों को खोलने की अनुमति है।सरकार ने साफ के दिया है कि सभी ज़ोन में सामाजिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता रहेगी।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला