उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर हरेबली
निवासी राजकली जो बहेलिया जाति के अंतर्गत आती है उनके निवास स्थान पर खेल रही उनकी पोती पर कुत्तों ने हमला कर दिया। जिस कारण लड़की का पूरा मुंह पर कुत्तों द्वारा दाँत से खुरोच दिया गया । और बच्चे की हालत खराब बताई जा रही है। जब बच्चे को लेकर उसकी बुआ सड़क पर दौड़ी और सभी को। रोकने लगी कि मेरे बच्चों को लेकर हॉस्पिटल चलो। तभी वहां से गुजर रहे, जय वीर पंचवाल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने उनकी बात को सुनकर। तुरंत उनको बच्चे के साथ गाड़ी पर बैठाया। और अपनी गाड़ी से। उसी स्थिति में जिस स्थिति में थे अपना सारा काम छोड़कर। थाने में जाकर। एंबुलेंस को सौंप दिया। जिसका इलाज। प्रयाग हॉस्पिटल में चल रहा है। मौके पर खड़े आदमी ने जयवीर पंचवाल की प्रशंसा की। और बताया कि क्षेत्र में ऐसे नेता की जरूरत है जो सभी के काम आए। बिना कुछ सोचे बिना कुछ समझे। लड़की पूरी खून में लथपथ थी। उसको अपनी गाड़ी पर बैठाया हालांकि उनके पूरे कपड़े खून में हो गए लेकिन उन्हें अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निभाई जिससे जनता में उनकी अच्छी छवि उभर कर आई है। और क्षेत्र में उनके कार्यों की प्रशंसा हो रही है।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार तहसील धामपुर प्रभारी
You must be logged in to post a comment.