अपने चहेते को बचाने के लिए खनिज अधिकारी ने चली नई चाल, कुछ समाज सेवी का चोला पहनने वाले लोगों से अधिकारी ने कराया जांच के नाम पर साइन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-भरतकूप में अपने चहेते को बचाने के लिए खनिज अधिकारी ने चली नई चाल । कुछ समाजसेवियों का चोला पहन ने वाले लोगों से अधिकारी ने कराया जांच के नाम पर साइन अपने चहेते को बचाने के लिए दूसरे खदान संचालक को खनिज अधिकारी ने बनाया टारगेट सूत्रों की मानें तो खनिज अधिकारी ने साइन कराने वाले लोगों को 15 दिन बाद जांच कराने का दिया आश्वासन जबकि वास्तविक रूप से खनिज अधिकारी के चहेतों द्वारा भरतकूप से लगे पहाड़ संख्या 715 के नान खंड में अलफनरायन द्वारा किया जा रहा थाअबैध रूप से खनन और रात होते ही कई सैकड़ो ट्रक लगाकर खदान के तोड़े हुए पत्थर की करता ढुलाई खनन माफियाओं का हमेशा खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह हमेशा देते हैं उनका साथ।ऐसे कई ईमानदार लोग खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की कार्यशैली से है परेशान।सच्चे सबूतों के साथ हम दिखाएंगे की खनिज अधिकारी को मिलाकर खनन माफिया कैसे करता था अवैध रूप से खनन।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट