नसीराबाद थानाक्षेत्र के चिनौटा मजरे महमदपुर नमकसार का मामला
नसीराबाद थाना अध्यक्ष ने पीड़ित को गाली देते धमका कर बदलवाई तहरीर नसीराबाद पुलिस की ऐसे रवैया व निष्क्रियता से दबंगों के हौंसले बुलंद।
जनता से लेकर क्षेत्रीय लेखपाल पस्त ! नसीराबाद थाना अध्यक्ष मस्त
उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)नसीराबाद रायबरेली – नसीराबाद पुलिस की उदाशीनता से थानाक्षेत्र में दबंग के हौंसले बुलंद होते जा रहें है जहां किसान को अवैध खनन की शिकायत करना महंगा पड़ गया और शिकायत से झुंझलाये करीब आधा दर्जन दबंगो ने शिकायत कर्ता के घर में जबरन घुसकर मारपीट व गाली गलौज करते हुये जमकर उत्पात मचाते हुए दंगा फसाद किया वहीं इस घटना में एक व्यक्ति पीड़ित के भाई का सिर फूट गया प्राप्त सूचना के अनुसार थानाक्षेत्र के चिनौटा मजरे महमदपुर नमकसार निवासी अम्बर पुत्र मोहम्मद हबीब ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि बीती रात उसके गांव के पास जेसीबी मशीन से अवैध खनन हो रहा था जिसको लेकर किसी ने शिकायत कर दिया शिकायत से झुंझलाये दबंगो में जेसीबी मालिक रमजान पुत्र अलेयार ,नफीस, मकसूद , ननकऊ ,छोटू पुत्र रमजान,हनीफ पुत्र शफी,रिजवान पुत्र हनीफ,हनीफ पुत्र मुन्नू,व सलमान पुत्र हनीफ सहित करीब आधा दर्जन लोग लाठी डंडो से लैस होकर आधी रात को पीड़ित के दरवाजे आकर गाली गलौज करते हुये हमला बोल दिया साथ ही घर में रखे गृहस्ती का सामान नष्ट कर दिया वहीं पीड़ित ने बताया कि आरोपी जेसीबी जिसका रजिस्ट्रेशन नं. यूपी 36 टी 4232 है जिसके द्वारा क्षेत्र में कई दिनों से अवैध खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर जेसीबी मालिक द्वारा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहें है पीड़िता ने बताया कि नसीराबाद थाना अध्यक्ष ने हम पर दबाव बनाते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेरी तहरीर बदलवा दी है फिलहाल पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया यही नहीं अवैध खनन की बात करें तो इससे पहले भी तारापुर, बिरनावा आदि जगहों पर धड़ल्ले से अवैध खनन जोरों पर हुआ और कार्रवाई का नामोनिशान नहीं हो रहे अवैध खनन का अखबारों में खबरें भी प्रकाशित की गई इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई
और जब थानेदार ने गंभीर शिकायत को बदल कर मामूली बात पर दर्ज किया मामला
घटना की तहरीर लेकर जब पीड़ित थानेदार के पास गया तो साहब ने तहरीर देख पीड़ित पर आगबबूला होते हुये कहा पीड़ित को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जमकर भड़ास निकाली और कहा कि इतने लोगों के नाम क्यों शिकायत कर रहे हो यह ठीक नही है तुम नेता बनते हो यह तहरीर नही चलेगी दूसरी तहरीर लिखवा कर लाओ और दूसरी तहरीर में सिर्फ चार लोगों के नाम लिखावाना नही तो तहरीर नही लूंगा।
तो जरा क्षेत्रीय लेखपाल अतुल विक्रम यादव की भी सुनें
चल रही जीसीबी के मामले में लेखपाल से बात हुई तो बताया कि मैं मौके पर जाकर देखा तो जीसीबी चल थी जिस पर थाना अध्यक्ष नसीराबाद रविंद्र सोनकर जी को अवगत कराया गया एवं पुलिस फोर्स की मदद मांगी गई जिस पर थाना अध्यक्ष रविंद्र सोनकर ने कहा कि तुम लेखपाल हो और झूठी खबर मुझे बताते हो तुम ही कार्रवाई कर लो लेखपाल अतुल विक्रम यादव ने कहा कि थाना अध्यक्ष की बातों को सुनकर मैंने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मामला जानकारी में नहीं है अगर ऐसा है तो थानेदार की भी भूमिका की जांच करवा कर कठोर कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली
You must be logged in to post a comment.