राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद जलदाय उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में जलदाय विभाग के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा पांच माह से वेतन उसके बाद भी जलदाय विभाग के संविदा कर्मी कर रहे कस्बें में लगातार सेवाएं विभाग के संविदा कर्मियों को नहीं मिला 5 माह से वेतन गरीब मजदूर गुजर रहे आर्थिक संकट से छीपाबड़ौद जलदाय विभाग विभाग के संविदा पर लगे हुए मजदूरों को करीब 5 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है एक और कोरोना की मार जहां सरकार दावे कर रही है कि कोई भी गरीब मजदूर भूखा नहीं सोएगा वहीं आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं जलदाय विभाग के संविदा पर लगे हुए मजदूर कई बार विभागीय अधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों को इस परेशानी से अवगत कराया पर समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है वही संविदा कर्मी धन्नालाल कुशवाह ने बताया कि सभी मजदूरों को करीब 5 महीने से कोई तनखा नहीं मिल रही है सभी मजदूर परेशान है मजदूरों के घरों में खाने के लाले पड़ रहे हैं वही अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च अधिकारी द्वारा हमारे नाम पर रुपए उठा लिए जाते हैं और मजदूरों तक 1 भी रुपये नहीं पहुंचाई जाते है इस प्रकार से मजदूरों ने प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से अपील की कि जल्द से जल्द हमारा बकाया राशि का भुगतान किया जावे ताकि हमारी रोजी-रोटी चल सके । जिसके चलते मजदूरों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। जल्द भुगतान नहीं किया गया भूखे मरने की नोबत आ जायेगी ।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.