उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )
चित्रकूट-कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए शासन से जनपद में नामित नोडल अधिकारी, विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग अच्छेलाल सिंह यादव, जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोनावायरस की रोकथाम से संबंधित बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो प्रवासी बाहर से आ रहे हैं उनका तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराए सभी बाडर पर सख्त कार्यवाही कराएं। कहीं पर ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड पर कहा कि सभी विभाग अपने अपने कर्मचारियों को लगाकर अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड कराएं। मेडिकल स्टोरों पर पोस्टर बैनर लगाकर कराएं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी, नगर पंचायतों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। और ग्राम तथा नगर में जो लोग माक्र्स बिना लगाये पाएं जाए तो उनपर जुर्माना लगाये। जिला युवा कल्याण अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर ज़बाब तलब किया जाए। उन्होंने कहा कि जो राशन कार्ड धारक अभी तक खाद्यान्न न लिया हो वह 11 मई 2020 तक ले ले। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में जो समस्याएं प्राप्त हो रही है उनका ग्राम स्तरीय निगरानी समिति से प्रतिदिन फीडबैक ले। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि गांव में जो प्रवासी आ रहे हैं उनकी जानकारी निगरानी समिति से प्रतिदिन फीडबैक ले।
उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवा, कन्ट्रोल रूम, विद्युत, पेयजल,होम डिलीवरी, पंचायती राज, आदि विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.