जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता परिषद् ने दिया बार को आर्थिक सहयोग

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता परिषद् ने दिया बार को आर्थिक सहयोग
वाराणसी
सादर अवगत कराना है कि विगत कई दिनों से वैश्विक महामारी *कोविड-19* कोरोना के भयावह प्रकोप के कारण न्यायालय बन्द होने से अधिकाशतः अधिवक्ता आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसी स्थिति में आज दिनांक – 12/05/2020 को अधिवक्ता परिषद् वाराणसी इकाई *अध्यक्ष सत्येद्र राय महामंत्री सत्येद्र सिन्हा प्रदेश मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद जी के उपस्थिति में अशोक कुमार, (जिला मंत्री)विवेकानन्द उपाध्याय, रजनीश अग्रवाल, अरूण सिंह, विकास वर्मा, अनुराग द्विवेदी, अवनीश त्रिपाठी तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्यों* द्वारा दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री प्रेम शंकर पाण्डेय व महामंत्री श्री शैलेन्द्र सिंह को आर्थिक सहयोग दिया जिसे सेन्ट्रल बार के माध्यम से जरूरतमंद अधिवक्ताओं को दिया जा सके।