उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
क्या गाँव मे कोरोना फैलाना चाहते हैं ग्राम प्रधान
केराकत क्षेत्र के टुसौरी ग्राम पंचायत में जब प्रवासी लोग अपने अपने साधन अथवा सरकार के मदत से जब गाँव मे पहुचने लगे तब ग्राम प्रधान उन लोगो को बड़ी मशक्कत के बाद गाँव के ही प्राइमरी स्कूल पर रखवाए रखवाने के बाद खाने पीने अथवा सेनिटाइज की कोई व्यवस्था नही किये सभी प्रवासी लोगो को अपने घरों से खाना मंगा कर खाना पड़ रहा है ऐसे में अगर इसी तरीके प्रधान (श्रीराम सरोज) जी करते रहे तो गाँव मे खतरा बढ़ने का बहुत बुरा भय लग रहा है क्यो की जब से घर से सभी प्रवासी लोगो को खाना जा रहा है तो छुआ छूत बढ़ती जा रही है और ये बात प्रधान जी को समझ नही आरही है इससे गाँव के लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है जबकि सरकार और जिलाधिकारी महोदय का सख्त आदेश है कि ग्राम प्रधान उचित व्यवस्था दे सभी प्रवासी लोगो का कहना है कि अगर कोई व्यवस्था नही कर पाते हैं प्रधान तो हम लोग घर जाकर घर मे क्वॉरेंटाइन रहेंगे
You must be logged in to post a comment.