उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
सरपतहां पुलिस द्वारा एक शातिर लुटेरा गिरफ्तार
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्वेक्षण SHO विजय कुमार चौरसिया व चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी, उ0नि0 रामविलास मय हमराही कर्मचारीगण के वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के तहत जारी किये गये लाकडाउन से सम्बन्धित आदेशो निर्देशो का पालन करने व कराने हेतु शान्ति व्यवस्था ड्यूटी गुड़बड़ी चौराहा मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0-69/2020 धारा 392 भादवि0 से सम्बन्धित लूट की बोलेरो पिकप को रवीन्द्र कुमार वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर व दिलीप हरिजन पुत्र श्री प्रकाश उर्फ अरेडू नि0 गैरवाह (सोनवा) थाना सरपतहां जनपद जौनपुर जो 5/6 मई 2020 की रात्रि में सुइथा नहर पुलिया से लूटी गयी थी उसे अखण्डनगर की ओर से लेकर आने वाले है । इस सूचना पर विश्वास करके SHO मय हमराहियान के गुड़बड़ी चौराहा पर ही अखण्डनगर की तरफ से आने वाली पिकप को रोका गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त फरार हो गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दिलीप हरिजन पुत्र श्री प्रकाश उर्फ अरेडू नि0 गैरवाह (सोनवा) थाना सरपतहां जनपद – जौनपुर जबकि दूसरा अभियुक्त रवीन्द्र वर्मा उपरोक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्ति को हिरासत पुलिस में लेकर व लूटी गयी पिकप को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-69/2020 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सरपतहाँ,जनपद जौनपुर ।
बरामदगी माल का विवरण
1. एक अदद बोलेरो पिकप नं0 UP 44 T 8163 इंजन न0 GHE1D29622 व चेंचिस न0 MAIZN2GHKE1D37474
2. एक मोबाइल
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
नि0 विजय कुमार चौरसिया,प्र0नि0 ,उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी (प्रभारी चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर)व0उ0नि0 रामविलास का0 आनन्द सागर तिवारी, का0 अजय कुमार, का0 भानू प्रताप सिंह, का0 अमित कुमार, का0 मनीष कुमार थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर ।
You must be logged in to post a comment.